जामताड़ा/चंदन सिंह: झारखण्ड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग आत्मा की ओर से जामताड़ा जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा लव कुमार ने आज आत्मा सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। जहाँ ए टी एम, बी टी एम, कृषक मित्र, भी एल डब्लू को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से डिजिटल क्रॉप सर्वे के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि कृषक कृषि क्षेत्र में कैसे बढ़ावा दें कि वो अधिक से अधिक कृषि कर सके जिसके लिए आज आत्मा सभागार में बैठक किया गया। जिसमें ए टी एम, बी टी एम और कृषक मित्र को भी एल डब्लू और ब्लॉक एग्रीकल्चर पदाधिकारी से जोड़कर कृषि को एक मूल राह पर लाकर सुचारू रूप से आगे बढ़ा पाएं।
कृषि विभाग में बहुत सारी योजनाएं हैं जिसे पूर्णतः आगे लाने का प्रयास है। भी एल डब्लू जो विभिन्न प्रखण्ड में पदस्थापित हैं उनका चयन कृषि क्षेत्र में कार्य करने के लिए हुआ है। अब उनसे पूर्ण रूप से काम लिया जायेगा और कृषि क्षेत्र का विकास किया जायेगा। अब जामताड़ा जिला कृषि के क्षेत्र में नया आयाम बनायेगा।
