Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़केदारनाथ के जा रही टूरिस्ट बस उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोग...

केदारनाथ के जा रही टूरिस्ट बस उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

केदारनाथ के जा रही टूरिस्ट बस उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

दुमका : दुमका के हंसडीहा से शुक्रवार को केदारनाथ के लिए रवाना हुई शुभम टूरिस्ट बस रविवार को उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बस के केबिन में सवार Agent, उपचालक व चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना शनिवार देर रात की है. घायलों को स्थानीय पुलिस की मदद से इलाज के लिए एबुलेंस के द्वारा बनारस स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया. बस के स्लीपर पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. सीट पर बैठे कुछ यात्रियों को सिर व हाथ-पैर तथा सीने में आंशिक चोटें आई है.

बस की गति तेज होने के कारण हुआ हादसा
बस में सवार यात्री महेंद्र मंडल की मानें तो 14 जून को वे लोग दुमका के हंसडीहा से बस में सवार होकर केदारनाथ के लिए निकले. शनिवार रात करीब दस बजे खाना पीना खाकर सभी लोग गया से प्रयागराज के लिए निकले थे. इसी बीच चंदौली में डीजल लेने के बाद मुगलसराय से 10 किलोमीटर पीछे झौंसी अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप बस चालक जल्दी पहुंचने की फेर में बस चालक तेज गति वाहन चलाने लगा. इसी बीच बस आगे आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गयी. जबकि कंटेनर के आगे चल रही मिनी ट्रक भी कंटेनर के ठोकर से सड़क पर पलट गई.

बस केबिन के उड़े परखच्चे
इस हादसे में बस केबिन के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद बस के आगे का गेट जाम हो गया. जिसके बाद Emergency Gate से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. घटना के बाद बस पर सवार सभी यात्री सहमे हुए थे. फिलहाल सभी यात्रियों को बनारस स्थित एक होटल में सुरक्षित रखा गया है.

इस बस में अलग-अलग जगह से लगभग 52 यात्री हुए थे सवार
बताया जाता है कि बस में करीब 52 यात्री सवार थे. जिसमें हंसडीहा से 3, भाटिन से 3, सिलठा से 1, रामगढ़ से 4, बासुकिनाथ से 4, दुमका से 14 सहित आसनसोल व धनबाद के श्रद्धालु सवार थे. बताया गया कि उनका यह टूर 20 दिनों का है. 14 जून को धनबाद से बस खुलने के बाद 15 जून को सुबह गया में रूकी. 15 जून की रात दस बजे बस खुलने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही थी. sunday को गंगा दशहरा पर वहां गंगास्नान के बाद वृंदावन जाना था. लेकिन रास्ते में मुगलसराय से करीब 10 किलोमीटर पहले चंदौली के पास बस हादसे का शिकार हो गई.सरकारी पोस्ट मास्टर पर ग्रामीणों ने पैसे गबन करने का लगाया आरोपी, गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments