Monday, December 15, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, स्टार प्रचारकों ने...

छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, स्टार प्रचारकों ने झोंकी ताकत

छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, स्टार प्रचारकों ने झोंकी ताकत

रांची : 25 मई (शनिवार) को देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण और झारखंड में तीसरे चरण का मतदान होगा. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनावी जनसभा आयोजित कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं सभी पार्टियों को स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करने में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. हालांकि छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज शाम पांच बजे के बाद चुनावी प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम पूरी तरह से थम जाएगा. इसके बाद पोलिंग पार्टिया बूथों के लिए रवाना होंगे. वहीं मतदा को लेकर निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन भी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है.

आपको बता दें, 25 मई को देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण के लिए चुनावी दंगल में कुल 889 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें सबसे अधिक 223 हरियाणा में जबकि सबसे कम 20 प्रत्याशी जम्मू कश्मीर में अपना किस्मत अजमा रहे हैं. आपको बता दें, झारखंड में कुल 93 प्रत्याशी इस चरण के लिए चुनाव दंगल में है. जिसमें रांची लोकसभा सीट से 27 उम्मीदवार, गिरिडीह लोकसभा सीट से 16 उम्मीदवार, धनबाद से 25, जमशेदपुर से 25 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

आज जमशेदपुर और बोकारो में चुनावी सभा करेंगी कल्पना सोरेन
इधर, झारखंड में जेएमएम पार्टी की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने अपनी पूरी ताकत चुनावी सभा में झोंक दी है आज कल्पना सोरेन जमशेदपुर के घाटशिला और पोटका में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी वह जमशेदपुर से इंडिया गठबंधन की तरफ से JMM प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही बोकारो के जरीडीह में भी कल्पना सोरेन इंडिया गठबंधन की ओर से JMM प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. बीजेपी ने सांसद जयंत सिन्हा को चुनाव प्रचार में दिलचस्पी नहीं दिखाने पर नोटिस भेजा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments