दीपक मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : प्रखंड के सोनाधनी में रविवार को आदिवासी मिलन स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल का शुभारंभ पूर्व पंचायत समिति बबलू मरांडी, अध्यक्ष स्टीफन मरांडी एवं सचिव शास्त्र मरांडी के द्वारा संयुक्त रूप से फुटबॉल को कीक मार कर किया। पहला मैच एफसी किस्कू बनाम एफसी एकादश के बीच शुरू हुआ। कमिटी के अध्यक्ष स्टीफन मरांडी ने बताया कि कुल 16टीमों ने भाग लिया है फाइनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा। वहीं प्रथम स्थान पाने वाले टीम को 25हजार, दूसरा स्थान पाने वाले टीम को 20हजार एवं सेमी फाइनल में जगह बनाने वाले टीम को 5–5हजार करके पुरुस्कृत किया जाएगा।
