Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली, फिर बढ़ेगा आज से तापमान,...

बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली, फिर बढ़ेगा आज से तापमान, हीट वेव चलने की संभावना

बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली, फिर बढ़ेगा आज से तापमान, हीट वेव चलने की संभावना

रांची : राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बाद सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने के कारण तेज हवाओं के झोंके के साथ छिटपुट की बारिश हुई. दिनभर आसमान में बादल छाया रहा, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

सोमवार को दिनभर मौसम सुहावना बना रहा. मंगलवार को अल सुबह मौसम ठंडा रहा. लेकिन सूर्योदय के साथ ही गर्मी बढ़ी लेकिन रात में फिर मौसम ने करवट बदला और छिटपुट की बारिश हुई. बारिश ने आमजन को राहत पहुंचाई है, लेकिन आज से फिर तापमान बढ़ेगा. पूर्वोत्तर झारखंड और दक्षिणी झारखंड में फिर हीट वेव चलने की संभावना है.

पांच राज्यों में लू का कहर

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र समेत 13 राज्यों में पारा 40 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. वहीं, पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. पांच राज्यों में लू का कहर है, जबकि अन्य प्रदेश भी प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं. वहीं, बंगाल के गंगा तटीय इलाके, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ व झारखंड में लू चल रही है.

इनके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में कई जगह तापमान 42 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है. केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए अधिक गर्मी व उमस की चेतावनी जारी की गई है. झारखंड में आज हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments