Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड में आज हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश की भी...

झारखंड में आज हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना

झारखंड में आज हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना

रांची : राज्य में इस बार अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है. राज्य के कई जिलों में गर्मी का पारा अब 44 के पार तक पंहुचने लगा है. अप्रैल महीने में जेठ से भी भीषण गर्मी पडने लगी है. सुबह 10 बजे से ही आसमान से सूर्य आग बरसाने लगता है. चिलचिलाती धूप में लोग काम करने बाहर तो निकल रहे हैं, लेकिन बाहर की गर्मी सन स्ट्रोक लोगों को अपने चपेट में ले रही है. गर्मी को देखकर लोग डरने लगे है. उनका कहना हैं कि अभी से गर्मी का आलम यह है तो मई-जून की गर्मी का कहर कैसे झेलेंगे.

इसी बीच गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. आज, सोमवार को बादल छाईगी और हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है. जिससे लोगों को तेज धूप से काफी राहत मिलने वाली है.आईएमडी के मुताबिक, 22 से 24 अप्रैल तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ अलग-अलग मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है. 23 अप्रैल, 2024 को गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी इसी तरह की मौसम की स्थिति होने की संभावना है.

मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट में कहा गया है कि एक पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव है. और एक ट्रफ रेखा कर्नाटक तट से पूर्व मध्य अरब सागर तक फैली है. यह विदर्भ से होते हुए मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र को पार कर रही है. इसकी वजह से नम हवाएं अरब सागर से आ रही हैं. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 22 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत पर दस्तक देगा. उक्त मौसमी सिस्टम का असर देश के कई राज्यों पर भी नजर आएगा. झारखंड: एनटीपीसी प्लांट में लगी आग, कंपनी को करोड़ों का नुकसान; अगलगी को लेकर गाइडलाइन जारी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments