Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड से बिहार तक फैला था डीजे की हत्या का मुख्य आरोपी...

झारखंड से बिहार तक फैला था डीजे की हत्या का मुख्य आरोपी के अपराध का दायरा

झारखंड से बिहार तक फैला था डीजे की हत्या का मुख्य आरोपी के अपराध का दायरा

रांची. रांची के एक बार में हुई गोलीबारी की वारदात रांची पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. इसे सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ विक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

इसके साथ ही पुलिस ने अभिषेक के पिता अशोक कुमार सिंह, अभिषेक के दोस्त और बैंक मैनेजर प्रतीक, समीरुद्दीन उर्फ छोटू और मृत्युंजय कुमार उर्फ मिथुन को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक दूसरा मामला भी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ जो बार के नादर मारपीट से जुड़ा है. इस मामले में अभिषेक और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने के आरोप में बार संचालक और बार के बाउंसर और कर्मियों के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में गिरफ्तार होनेवाले आरोपियों में विशाल सिंह, मनीष कुमार, तुसर कांति दास, अजीत कुमार सिंह, शुभम कुमार, सफर अहमद, विशाल साहू, उदय शंकर सिंह और पंकज अग्रवाल शामिल है.

मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी ने बताया कि अभिषेक के पिता गोलीबारी की वारदात के बाद अपने बेटे को भगाने और साक्ष्य छिपाने की कोशी की, जिस कारण उनकी गिरफ्तारी हुई है. वहीं, हत्या और गोलीबारी की साजिश रचने में अभिषेक के दोस्तों ने अभिषेक की मदद की जिस कारण उन्हें भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. अंतिम चरण के मतदान से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े नेता और स्टार प्रचारक झारखंड दौरे पर, भरेंगे हुंकार

एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अभिषेक पूर्व में भी जेल जा चुका है. पटना पुलिस ने उसे एक मामले में बाल सुधार गृह भेजा था तो वहीं रांची के सदर थाना क्षेत्र से शराब की तस्करी के मामले में भी उसे गिरफ्तार किया जा चुका है.

झारखंड से बिहार तक फैला था डीजे की हत्या का मुख्य आरोपी के अपराध का दायरा

वहीं, पुलिस की जांच में ये बाते भी सामने आई कि अभिषेक वाहन चोर गिरोह का संचालन किया करता था और रांची से कई वाहनों को चोरी कर उसे बिहार भेजा करता था. बता दें कि जब अभिषेक बार के बाहर सड़क से गोलीबारी कर रहा था ठीक उस वक्त पुलिस का गश्ती दल वहां पहुंचा तो अभिषेक को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी हथियार तान कर दौड़े भी, लेकिन आरोपी अभिषेक बड़ी ही तेजी से वहां लेकर फरार हो गया. जिसकी फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई.

इसके साथ ही तेज रफ्तार के कारण अभिषेक का वाहन धुर्वा गोलचक्कर में रात 1 बजकर 58 मिनट पर हादसे की शिकार हो गया, इस हादसे में अभिषेक का सिर फूट गया. इसके बाद वाहन मौजूद लोगों ने उसकी मदद की. इस दौरान अभिषेक ने अपनी 3.15 बोर की सिंगल बैरेल रायफल भी अपने साथ रखे हुआ था. वहीं, इसके साथ ही उसने नशे की हालत में ही गाड़ी के अंदर से खोखा और कुछ जिंदा कारतूस भी निकाले और फिर अपने सेल सिटी वाले घर चला गया. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े और दिग्गज नेता अंतिम चरण के मतदान से पहले झारखंड दौरे पर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments