आदित्यपुर में कांग्रेस नेता के इकलौते पुत्र ने वडोदरा में की आत्महत्या
आदित्यपुर : कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण चौबे के इकलौते पुत्र दिव्यांशु कात्यायन उर्फ ग्लैमर (28 वर्ष) ने बड़ोदरा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही इलाके के प्रबुद्ध जन कांग्रेसी नेता के आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 7 स्थित आवास पर शोक व्यक्त करने जुटने लगे हैं. बताया जा रहा है कि दिव्यांशु बड़ोदरा में एलएनटी कंपनी में इंजीनियर था. गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे परिजनों को दिव्यांशु के आत्महत्या करने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
