Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मंत्री आलमगीर आलम समेत नौ लोगों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों...

मंत्री आलमगीर आलम समेत नौ लोगों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई

मंत्री आलमगीर आलम समेत नौ लोगों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई

रांची : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम Minister Alamgir Alam समेत 9 लोगों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. कोर्ट में मंत्री और सभी 9 लोगों की अगली पेशी 15 जून को होगी. मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनके सहयोगी जहांगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत सभी आरोपियों की पेशी वीसी के जरिए पीएमएलए की विशेष कोर्ट में हुई.

बता दें, टेंडर कमीशन मामले Tender commission case में ईडी की पहली कार्रवाई 21 फरवरी 2023 को हुई थी. जब ग्रामीण विकास विभाग के तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. जिसेक बाद 23 फरवरी 2023 को ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद वीरेंद्र राम के करीबी और सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

इस बीच ईडी ने वीरेंद्र राम को रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की थी इस दौरान टेंडर कमीशन में शामिल कई लोगों की जानकारी ईडी को मिली थी. जिसके आधार पर 6 मई 2024 को दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने कई इंजीनियर ठेकदार, कॉन्ट्रेक्टर और मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

छापेमारी के दौरान ईडी ने जहांगीर आलम के ठिकानों से 37 करोड़ से अधिक कैश के साथ डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद किए थे. 6 मई को मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद 7 मई को ईडी ने दोनों को गिरफ्तार किया था. और 14 दिनों तक रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ की.

वहीं इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम को दो दिनों की पूछताछ के बाद 15 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने उन्हें 14 दिनों के रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की जिसके बाद उन्हें 30 मई को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने मंत्री आलमगीर आलम को न्यायिक हिरासत में होटवार (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) जेल भेजा. ईडी टेंडर कमीशन मामले में मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट में पेश करेगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments