रांची : देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल है. अब सिर्फ सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना बाकी है इस बीच गोड्डा में कई कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड डाला है. टीम ने मंगलवार रात को छापेमारी की है. बता दें, आयकर विभाग की टीम ने व्यवसायी अरूण सेठ के तीन प्रतिष्ठान (ऋद्धि-सिद्धी वस्त्रालय, संजीव वस्त्रालय और होटल वृंदावन) में छापेमारी की है.
इसके अलावे आयकर विभाग की टीम ने गोड्डा के व्यवसायी अमरनाथ टेकरीवाल के घर पर छापेमारी जारी है. व्यवसायी अमरनाथ टेकरीवाल के होटल और बाइक का शो रूम है. इनके ठिकानों पर पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. सभी व्यवसायी गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के करीबी बताए जा रहे हैं.
चुनाव में यह पैसा कौन बॉंट रहा है ।सूत्रों के अनुसार गोड्डा में कल 1 करोड़ रुपये इनकम टैक्स विभाग ने पकड़े हैं,जेल का पैसा चुनाव में ।गोड्डा में इस खेल को रोकने के लिए चुनाव आयोग @ECISVEEP को कारवाई करना चाहिए
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) May 29, 2024
