Wednesday, October 29, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़आयकर विभाग की टीम ने आखिरी चरण के मतदान से पहले गोड्डा...

आयकर विभाग की टीम ने आखिरी चरण के मतदान से पहले गोड्डा में कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे

रांची : देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल है. अब सिर्फ सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना बाकी है इस बीच गोड्डा में कई कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड डाला है. टीम ने मंगलवार रात को छापेमारी की है. बता दें, आयकर विभाग की टीम ने व्यवसायी अरूण सेठ के तीन प्रतिष्ठान (ऋद्धि-सिद्धी वस्त्रालय, संजीव वस्त्रालय और होटल वृंदावन) में छापेमारी की है.

इसके अलावे आयकर विभाग की टीम ने गोड्डा के व्यवसायी अमरनाथ टेकरीवाल के घर पर छापेमारी जारी है. व्यवसायी अमरनाथ टेकरीवाल के होटल और बाइक का शो रूम है. इनके ठिकानों पर पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. सभी व्यवसायी गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के करीबी बताए जा रहे हैं.

छापेमारी में पकड़ा गया एक करोड़ कैश- दुबे
इधर, आईटी विभाग के इस छापेमारी पर गोड्डा से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर दावा किया है एक करोड़ कैश पकड़ा गया है. उन्होंने लिखा है कि चुनाव में यह पैसा कौन बांट रहा है. सूत्रों के अनुसार गोड्डा में कल 1 करोड़ रुपये इनकम टैक्स विभाग ने पकड़े हैं,जेल का पैसा चुनाव में. गोड्डा में इस खेल को रोकने के लिए चुनाव आयोग @ECISVEEP को कार्रवाई करना चाहिए.

आईटी की छापेमारी से इलाके में मचा हड़कंप
आपको बता दें, देश में अबतक छठे चरण का चुनाव 25 मई को संपन्न हो चुका है और अब सिर्फ सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना बाकी है जो 1 जून को होना है ऐसे में अंतिम चरण के मतदान के ठीक पहले गोड्डा में कारोबारियों के ठिकानों पर विभाग की तरफ से हो रही छापेमारी के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं आईटी टीम की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. कोईलांचल के धनबाद में कोयला कारोबारियों के आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments