वन विभाग ने अवैध लकड़ी लदे पांच ट्रैक्टर किये जब्त
Giridih : चौधरीडीह के श्याम नगर के पास स्थित एक खेत से वन विभाग ने अवैध लकड़ी लदे पांच ट्रैक्टर जब्त किये हैं. सरिया-बगोदर वन प्रक्षेत्र के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. जब्त लकड़ियों की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी जा रही है. जब्त ट्रैक्टर में से दो ट्रैक्टर, जिसमें शीशम और गम्हार की लकड़ियां लदी है, उसको वन विभाग के अधिकारी अपने साथ रेंज परिसर ले आये. जबकि बाकी तीन ट्रैक्टरों को गांव में ही रखा गया है. रेंजर सुरेश राम ने इस बात की जानकारी दी.
