Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़जमशेदपुर: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के लिए पूरा सिस्टम जिम्मेदार

जमशेदपुर: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के लिए पूरा सिस्टम जिम्मेदार

जमशेदपुर: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के लिए पूरा सिस्टम जिम्मेदार

जमशेदपुर: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर उस पर मकान बनाना आम बात हो गयी है. इसे बढ़ावा देने के लिए निश्चित तौर पर हमारा पूरा सिस्टम जिम्मेदार है। लोग शिकायत करते रहते हैं और कुछ ही समय में घर आ जाता है। हद तो तब हो जाती है जब अंचल कार्यालय भी उन्हीं लोगों के साथ खड़े नजर आते हैं जो तमाम नियम-कानूनों को धता बताते हुए सरकारी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला जमशेदपुर के बागबेड़ा रिवरव्यू सोसाइटी के पास का है. जहां सोसायटी और निवासी लंबे समय से सीवर पर अतिक्रमण का विरोध कर रहे हैं। फिर भी नहर पर अतिक्रमण नहीं रुक रहा है.

सरकारी नक्शे के मुताबिक यह नाला 120 फीट का था, जो अब अतिक्रमण के कारण घटकर 20 फीट रह गया है। सीवरेज अतिक्रमण का खामियाजा कॉलोनीवासियों को भुगतना पड़ रहा है। नालों की चौड़ाई कम होने के कारण बारिश का पानी नदी में बहने के बजाय सीधे नया बस्ती, बाबाकुटी और कुशवाहा टोले में प्रवेश कर रहा है। बारिश के दौरान कॉलोनी के निवासियों को दूसरी कॉलोनी में जाकर पास के सरकारी स्कूलों और सामुदायिक भवनों में आश्रय या शिविर लेना पड़ता है।

कॉलोनीवासियों ने इसकी शिकायत जोनल अधिकारी से की

बागबेड़ा रिवरव्यू सोसायटी के पास नाले और मंदिर की जमीन पर मिट्टी गिराकर अतिक्रमण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया है. सोमवार को बागबेड़ा रिवरव्यू सोसाइटी और नया बस्ती के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत जमशेदपुर अंचल अधिकारी से की. अंचल अधिकारी को संबोधित याचिका में कहा गया है कि बीएनआर नाले में मिट्टी गिराकर भूमि अतिक्रमण किये जाने से बरसात के मौसम में सोसायटी के निवासियों व लोगों को बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ सकता है. नालों पर अतिक्रमण होने से पानी जाम हो जाएगा। इससे नया बस्ती समेत कई बस्तियों में बारिश का पानी घुस जायेगा.

नालों की चौड़ाई कम होने से बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है

पूर्वी जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने कहा, नाले पर अतिक्रमण के कारण इसकी चौड़ाई कम हो गयी है. बरसात के मौसम में पानी का बहाव बढ़ेगा तो बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ेगा। सरकारी नक्शे के मुताबिक नहर की चौड़ाई 120 फीट है, लेकिन अतिक्रमण के कारण यह घटकर 20 फीट रह गयी है. ऐसे में बरसात के दिनों में बागबेड़ा, कीताडीह और नया बस्ती, बाबाकुटी, कुशवाहा टोला समेत दर्जनों बस्तियों में पानी घुस जाता है. क्योंकि बारिश के दौरान नहर का पानी बड़ी नदी की तरह बहता है. कई बार अतिक्रमणकारियों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन वे भी सुनने को तैयार नहीं हैं. फलस्वरूप इसकी लिखित शिकायत अंचलाधिकारी से की गयी है.

अतिक्रमण रोकने के लिए अंचलाधिकारी से अनुरोध

कॉलोनी के लोगों ने अंचलाधिकारी से लिखित शिकायत कर अतिक्रमण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण नहीं रोका गया तो कॉलोनी वासी अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने व अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे. सर्किल ऑफिसर ने निवासियों को आश्वासन दिया है कि वह मामले की उचित जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। अंचलाधिकारी से मिलने वालों में विपीन तिवारी, कुली सिंह, पवन सिंह, किशोर यादव, श्री मिश्र, मदन सिंह, गणेश सिंह, आरबी राय, राजकुमार व संजय कुमार समेत अन्य शामिल थे. जमशेदपुर: तीन बदमाशों को 20 लाख रुपये की चोरी व धोखाधड़ी के मामले में मिली जमानत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments