धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद: गौशाला क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के समीप सेल के द्वारा बनाए बैरियर एवं गराज के सम्मुख रखा ट्रक का चेचीस लोहा चोर आरिफ गैस कटर के द्वारा अपने टीम कर साथ लेकर रवाना हो गया। विदित हो कि पूर्व में ये लोहा चोर बलियापुर के डांगलपाड़ा में स्मार्ट बाजार के सामने रहता है। पहले इसी स्थान पर उसका लोहा गोडाउन भी हुआ करता था।
स्थानियों ने बताया कि कुछ दिन पहले अहले सुबह लगभग 3 बजे गैस कटर से लोहा काट कर पिकअप वैन में लोड कर रहा था कि कुछ स्थानीय लोगों के जगने से सभी भागने लगे तो उसमें से एक ने कहा आरिफ भाग नहीं तो लोग जग रहे हैँ। स्थानिय ग्रामीणों ने कहा कि चोरों के पास हथियार भी था, जिसके डर से कोई भी उठा नहीं और जानकारी मिलने में लेट हुई। बताया जाता है कि आरिफ का लोहा गोडाउन अभी भी बलियापुर में चालू है।
