Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़SPG कमांडों ने पीएम मोदी के रैली की रथ को परखा

SPG कमांडों ने पीएम मोदी के रैली की रथ को परखा

SPG कमांडों ने पीएम मोदी के रैली की रथ को परखा

पटना। राजधानी पटना में 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक रोड शो को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन एक-एक चीजों को बारीकी से देख रहा है. इसी बीच जो रथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे उसका मॉक ड्रिल किया गया और रथ की पहली तस्वीर सामने आई. डाक बंगला चौराहे पर मोदी के रथ को लाया गया

जिसके बाद प्रशासन और एसपीजी ने गाड़ी को सुरक्षा दृष्टिकोण से जांचा. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान चलने वाली उनकी गाड़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बतौर गुजरात के सीएम वाली प्रोफाइल तस्वीर लगी थी. इसके साथ पूरे गाड़ी को भगवा रंग में रंग गया था. वहीं, गाड़ी के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खड़े रहने वाले जगह पर रेड कार्पेट बिछाया गया था. “वादों से भरा राज्य”: पीएम मोदी ने भाजपा के तहत झारखंड की प्रगति पर प्रकाश डालने वाला सूत्र साझा किया

SPG कमांडों ने पीएम मोदी के रैली की रथ को परखा

बता दें कि राजधानी पटना में पीएम मोदी का रोड शो कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है. वैसे तो कई प्रधानमंत्री पटना आकर चुनावी सभाएं कर चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब कोई प्रधानमंत्री रोड शो करने जा रहे हैं. पटना पहुंचने के बाद पीएम मोदी सीधे राजभवन जाएंगे. राजभवन में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद वो सीधा राजभवन से बेली रोड जाएंगे, जहां से उनके रोड शो का आगाज होगा.

बेली रोड पर स्थिति हाईकोर्ट के पास बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर पीएम मोदी माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वो इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी डाक बंगला चौराहे पर पहुंचेंगे, जहां उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी फिर कदमकुआं के रास्ते होते हुए प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो गांधी मैदान जेपी गोलंबर तक आकर खत्म होगा. पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए पटना में यातायात की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं. झारखंड में चुनावी रैलियों के दौरान ‘घृणास्पद भाषण देने’ के लिए पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments