दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट: भारतीय जनता पार्टी के नेता सह समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने रविवार को झुमरा में मंगलमय विवाह भवन सह स्वाद रेस्टोरेंट का विधिवत उद्घाटन किया।प्रखंड के ग्रामीण इलाके में भी अब शहरों की भांति कई बड़े बड़े उत्साह जैसे शादी , पार्टी व अन्य कई मौके पर बड़े बड़े आयोजन होना आम बात हो गई।
इस बढ़ती आयोजनों में लोगो को उचित स्थान की कमी महशुस होने लगी थी।इसे ध्यान में रखते हुए झुमरा के पास बीडीजेजे इंटर महाविद्यालय के सामने मंगलमय विवाह भवन का निर्माण किया गया । जिसका शुभारम्भ समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह व विवाह भवन के संचालक राकेश कुमार सिन्हा के पिता नवल किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।
इस भवन के निचले तल्ले मे स्वाद रेस्ट्ररेंट और ऊपरी तल्ले मे भव्य् विवाह भवन बनाया गया है। इस् मौके पर मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का विवाह भवन बनाना बहुत बड़ी कदम है और क्षेत्र के लोगों अब शादी विवाह के लिए शहर नही जाना पड़ेगा। ईश्वर से मेरी कामना है कि यह विवाह भवन अच्छे ढंग से चले और ग्रामीण भी अब भव्य ढंग से विवाह का आयोजन कर सकेंगे।
इस मौके पर सुरेश प्रसाद, बलदेव बाबू, पंकज सिंह, नीरज कुमार अग्रवाल, देवदत्त प्रसाद, अशोक कुशवाहा, संजय कुशवाहा, विशेश्वर प्रसाद, चुरामन देव,भैया संतोष कुमार सिन्हा, कमल किशोर प्रसाद, दिनेश प्रसाद, शिला देवी, बेला सिन्हा, पम्मी सिन्हा,सबीता सिन्हा आदि मौजूद थे।
