Tuesday, December 16, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़शॉर्ट सर्किट से एसएनसीयू में भरा धुआं, 12 नवजातों की बची जान

शॉर्ट सर्किट से एसएनसीयू में भरा धुआं, 12 नवजातों की बची जान

शॉर्ट सर्किट से एसएनसीयू में भरा धुआं, 12 नवजातों की बची जान

पटना: शॉर्ट सर्किट से सदर अस्पताल परिसर की एमसीएच स्थित एसएनसीयू में धुआं भर गया. इसके बाद नवजातों के परिजनों, चिकित्सकों व कर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में भर्ती नवजातों को वार्ड से हटाया गया. घटना के समय एसएनसीयू वार्ड में 12 नवजात भर्ती थे. तत्काल नवजातों की मां को बुलाकर गोद में देकर मदर वार्ड में शिफ्ट कराया गया.

एसएनसीयू की लाइट काट दी गई. इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर सर्किट में आई खराबी को दुरुस्त कराया गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी एसएनसीयू पहुंची थी. सभी नवजातों को सुरक्षित निकालने के बाद अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली. बताया जाता है कि एसएससी वार्ड में सुबह करीब साढ़े 10 बजे मशीन में आई खराबी से शॉर्ट सर्किट हो गई. शॉर्ट सर्किट के कारण वार्ड में विद्युत आपूर्ति के लिए लगे तार जलने लगे. कुछ ही देर में कमरे में धुआं से भर गये.

वार्ड में मौजूद डॉ. अभय के निर्देश पर आनन-फानन में भर्ती नवजात की मां और परिजनों को बुला तत्काल वार्ड खाली कराया गया. नवजातों को मां के साथ मदर वार्ड में शिफ्ट किया गया. वायर से निकल रही चिंगारी को रोकने के लिए लाइट काट दी गई.

सूचना पर पहुंचे इलेक्ट्रिशियन की मदद से शॉर्ट-सर्किट के कारणों को खोजा गया. रेडिएंट वार्मर में आई खराबी के कारण शॉर्ट सर्किट होने की बात सामने आई है. वहीं खराब रेडिएंट वार्मर को हटाया गया.अस्पताल प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल वार्ड से भर्ती नवजातों को हटाकर मदर वार्ड में शिफ्ट कराया गया है. इलेक्ट्रीशियन बुलाकर शॉर्ट सर्किट के कारणों को खोजा गया. मशीन में आई खराबी के कारण सर्किट हुई थी. जिसे दुरुस्त किया गया है. ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, RPF कांस्टेबल की मौत; अग्निशमन सिलेंडर फटा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments