Friday, December 12, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सिवान: अचानक लगी आग से 40 बीघे में लगी गेहूं की फसल...

सिवान: अचानक लगी आग से 40 बीघे में लगी गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

सिवान: अचानक लगी आग से 40 बीघे में लगी गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

सिवान: थाना क्षेत्र के डरैला बाकुलारी, समेत आसपास के गांव के समीप की दोपहर चिंगारी से आग लग गई. जिसमें करीब 40 बीघा से अधिक गेहूं के फसल को भारी नुकसान हुआ. ग्रामीणों की मानें तो अचानक लगी आग गेहूं के खेत में पकड़ ली. ग्रामीणों ने अचानक खेतों से धुआं निकलता देख शोर मचाया. इसके बाद आसपास गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थीं कि उसके पास जाना संभव नहीं था.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार और थानाअध्य्क्ष विकास कुमार सिंह और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक दर्जनभर से अधिक किसानों को भारी नुकसान हो गया था. उन्होंने मिट्टी, बालू, पानी, झंगा और झाड़ू से आग पर तीन घंटे बाद काबू पाया. जिन किसानों को नुकसान हुआ है.

उनमें महेश पाल, ईश्वर दीन, सुग्रीव कुशवाहा, मनु कुशवाहा, अखिलेश्वर भगत, रमाशंकर भगत, रामसेवक शर्मा, धर्मनाथ पटेल, सुदर्शन भगत, नसरुल्लाह अहमद, राधेश्याम माली, बिगन भगत, शैलेश कुशवाहा शामिल है. ग्रामीणों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था.

आधा दर्जन जगहों पर लग चुकी भीषण आग प्रखण्ड मुख्यालय में इन दिनों लगातार शार्ट सर्किट और आग लगने से हो रही घटना से जहां लोगो में दहशत है. वही स्थानीय प्रशासन द्वारा इसके बचाव, मुआवजा, प्रशिक्षण, पीड़ितों की सूची, मामले की जांच आज तक नहीं किया गया. जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त है. इन दिनों कोढवलिया, करदासपुर, सेमाटार, बहेलिया,भलूई गुठनी, भगवानपुर, तेनुआ, गांव शामिल है. यहां आज तक पीड़ित परिवार को किसी तरह की सहायता नही मिली है.

आग लगने से हजारों की फसल की क्षति बड़हरिया. प्रखंड़ के सुंदरपुर पंचायत के मथुरापुर गांव वार्ड नंबर 10 में खेत मे लगे गेंहू के फसल में अचानक आग लग गई. जिससे लगभग 10 हजार रुपया के गेंहू का फसल जलकर राख हो गया. इधर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीओ को दिया. तुरंत सीओ सरफराज अहमद घटना स्थल पर पहूंचकर इसकी सूचना दमकल को दिया. सीओ सरफराज अहमद, अग्निशामक पदाधिकारी संतोष कुमार मंडल, रोशन बिहारी, अंजली कुमारी सहित आधा दर्जन अग्निशमन कर्मी और ग्रामीणों काफी मेहनत कर आग को बुझाया. नहीं तो आग पूरे चंवर के फसलों को अपने अपने चपेट में ले ली. मथुरापुर निवासी उपेंद्र कुमार के करीब 5 कह्वा गेहूं जलकर राख हो गई. लोकसभा चुनाव के दौरान जांच अभियान में कार से शराब जब्त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments