Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रांची में 79 मोबाइल के साथ दबोचे गए सात चोर

रांची में 79 मोबाइल के साथ दबोचे गए सात चोर

रांची: रातू (रांची)-रांची की रातू पुलिस को मोबाइल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. रातू पुलिस ने चोरी किए गए विभिन्न कंपनियों के 79 मोबाइल के साथ दो नाबालिग समेत सात मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों में से दो नाबालिग को बाल सुधार गृह (Dumardaga) एवं पांच को होटवार जेल भेज दिया है, जबकि एक चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. पकड़े गए सारे चोर साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार 18 जून को रांची के रातू स्थित Sunday Market में ग्रामीणों ने एक नाबालिग को मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था और रातू पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने बाल कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार के सहयोग से जब नाबालिग से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह मोबाइल चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है और इस गिरोह में कई लोग जुड़े हुए हैं. उसने सभी चोरों का ठिकाना रातू थाना क्षेत्र के कमड़े सूर्यनगर निवासी बिट्टू चौधरी के घर को बताया, जहां सभी किराए में रहते हैं.

रांची में 79 मोबाइल के साथ दबोचे गए सात चोर

चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर देर रात छापामारी की, तो एक बैग में रखे 79 मोबाइल समेत छह चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि एक चोर भाग निकला. पकड़े गए चोरों में साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लड्डू नोनिया (पिता स्व. रूपा नोनिया), जितेन्द्र नोनिया (पिता मोतीलाल नोनिया), पुसवा नोनिया (पिता मोतीलाल नोनिया), अर्जुन नोनिया (पिता चंदू नोनिया) एवं मिथुन दस (पिता दुलाल दास) शामिल हैं

जबकि रामू नोनिया (पिता स्व भुवनेश्वर नोनिया) फरार हो गया. पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि वे सभी मिलकर बाजार-हाट में एक चेन बनाते हैं और मोबाइल की पॉकेटमारी कर तुरंत उसको दूसरे साथी के हवाले कर देते हैं. जिससे पकड़े जाने पर भी उनके पास से mobile नहीं मिलता.

मोबाइल चोरों ने बताया कि अमूमन गिरोह में सभी अपने ही गांव परिवार के सदस्य होते हैं.मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने team गठित की थी. उसमें पुअनि सतीश कुमार, पुअनि अनुरंजन कुमार, पुअनि अवधेश पाठक, हवलदार चंद्रिका यादव, आरक्षी मनोज चौबे एवं नकुल प्रसाद यादव शामिल थे.शिवराज सिंह और हिमंत सरमा को झारखंड भाजपा प्रभारी बनाए जाने पर बोले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments