Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सेल्समैन ने ग्राहकों को दिखाने के नाम पर 57 लाख का जेवर...

सेल्समैन ने ग्राहकों को दिखाने के नाम पर 57 लाख का जेवर उड़ाया

सेल्समैन ने ग्राहकों को दिखाने के नाम पर 57 लाख का जेवर उड़ाया

पटना: कंकड़बाग थाना इलाके के पीसी कॉलोनी स्थित रत्नालय ज्वेलर्स में कार्य करने वाले एक सेल्समैन ने ग्राहकों को दिखाने के नाम पर 57 लाख का जेवर उड़ा लिया. शो रूम के कर्मियों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित के विरुद्ध शोरूम के प्रबंधक ने थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

दरअसल, रत्नालय ज्वेलर्स में आरोपित अमित कुमार एक वर्ष से सेल्समैन का कार्य कर रहा था. उसने शोरूम के अधिकारियों को विश्वास में लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान अपने पुराने ग्राहकों को दिखाने के लिए सोने का जेवर लेकर गया था. इसकी कीमत 57 लाख 11 हजार 702 रुपये है. कुछ दिनों तक जब वह वापस नहीं लौटा तो शोरूम के कर्मियों ने उससे संपर्क किया.

लेकिन वह बहाना बनाता रहा. इसके बाद ज्वेलर्स के कर्मचारी उसके घर पहुंचे और अपनी बातों में फंसाकर उसे शोरूम ले आए. पूछताछ में बताया कि जेवर उसने बेच दिए और रुपए भी खर्च हो गए हैं. इसके बाद शोरूम के कर्मियों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिए.आरोपित मूल रूप से गोपालगंज का रहने वाला है. वह उत्तरी कृष्णापुरी में किराये के मकान में रहता है.

दियारा की लाइफ लाइन पीपापुल जल्द खुलेगा: दियारा की लाइफ लाइन पीपापुल को के बाद खोल दिया जाएगा. इसको लेकर विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिया है.

हालांकि पीपापुल खोलने का निर्धारित तिथि थी: ठेकेदार की मानें तो को पीपापुल खोलने का काम शुरू कर दिया जायेगा. लोगों का मानना है कि गंगा दशहरा के बाद नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगती है. पुल खुलने के बाद दियारा वासियों को आवागमन का एक मात्र रास्ता नौक बन जायेगा. पीपापुल खुलने से दियारा के सभी सात पंचायतों का दानापुर से संपर्क का साधन नाव ही होगा. अभी जलस्तर नहीं बढ़ा है. पीपापुल खुल जाने से आवागमन में समस्या आयेगी.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत दिए जाने का स्वागत किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments