Thursday, December 18, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़साहिबगंज: Reel की नशा रियल में सजा!, युवक ने 100 फीट की...

साहिबगंज: Reel की नशा रियल में सजा!, युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से पानी में लगाई छलांग, मौत

साहिबगंज: Reel की नशा रियल में सजा!, युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से पानी में लगाई छलांग, मौत

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां Reel बनाने के चक्कर में युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ बचाव दल मौके पर पहुंचा और शव को बहार निकाला. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के करम पहाड़ के नजदीक एक पत्थर खदान है. यहां पर पानी का तलाब सा बना हुआ है. तौसीफ नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां नहाने आया था.

इस दौरान उसने लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में छलांग लगा दी और वो डूब गया. सोमवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी अनिश पांडे को दी गई.

स्थानीय गोताखोरों से छानबीन करवाई और कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस को छानबीन में पता चला है कि युवक अपने दोस्तों के साथ रील बना रहा था. जिसके चलते उसने 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इस घटना पर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दोस्तों के साथ तौसीफ नाम का 18 वर्षीय युवक बंद पड़े पत्थर खदान में नहाने गया था. इसी क्रम में कुछ दोस्त उसके वीडियो भी बना रहे थे.

100 फीट गहरे पानी में कूदने के बाद युवक अपने आप को संभाल नहीं पाया और उसकी गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई. बिहार के बेगुसराय में पांच युवक गंगा नदी में डूब गये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments