Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रांची : पांच लाख के इनामी नक्सली से NIA कर रही पूछताछ

रांची : पांच लाख के इनामी नक्सली से NIA कर रही पूछताछ

रांची : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) पांच लाख के इनामी नक्सली नेशनल भोक्ता से पूछताछ कर रही है. एनआईए की रांची ब्रांच ने नेशनल गंझू को 26 जून से रिमांड पर लिया है. एजेंसी इनामी नक्सली से एक जुलाई तक पूछताछ करेगी.

नेशनल गंझू लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के झिरमतकोना गांव का रहने वाला है. गौरतलब है कि 30 मार्च 2024 को लातेहार पुलिस ने गारू थाना क्षेत्र के मिर्चाइया जंगल से माओवादी नक्सली कमांडर नागेश्वर भोक्ता उर्फ नेशनल गंझू को

गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. रीजनल कमेटी सदस्य छोटू खेरवार का करीबी है नेशनल सब जोनल कमांडर नेशनल भुईयां की गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी को बड़ा झटका लगा था. रीजनल कमेटी सदस्य छोटू खरवार का खास सदस्य है.

नेशनल भोक्ता दस्ता में रहते हुए कई घटनाओं को अंजाम दिया था. नेशनल पर 17 सीएलए, यूएपीए, आर्म्स एक्ट के तहत विभिन्न थानों में कुल 11 मामले दर्ज है. जिसमें बारेसाढ थाना में पांच, महुआडांड में तीन, गारू में दो व नेतरहाट थाना में एक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments