रांची : दुमका से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन और बसंत सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. नलिन सोरेन 11 बजे के समाहरणालय जाकर नामांकन करेंगे.
इसके बाद नलिन सोरेन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत तमाम बड़े नेता दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में कांग्रेस और आरजेडी के नेता भी मौजूद रहेंगे. रांची: गोड्डा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे
