रांची : समन की अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए
रांची : समन की अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. सीजेएम कोर्ट के द्वारा ली गई संज्ञान को हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी है. बता दें, हेमंत सोरेन की चुनौती याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. समन का अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद केस दर्ज कराया हैं. सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत को समन जारी किया था.
वहीं मामले में सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने हेमंत सोरेन की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है. रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने 10 समन जारी किया था. जिसमें से 8वें समन पर 20 जनवरी 2024 को वे ईडी के समक्ष पेश हुए थे वहीं 10वें समन पर 31 जनवरी को पूछताछ के क्रम ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन 10 में से 8 समन में ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में पेश नहीं हुए थे.
रांची : आज ईडी दफ्तर में मंत्री आलमगीर आलम की फिर होगी पेशी