साहिबगंज: सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद बृंदा करात ने राजमहल के वर्तमान सांसद सह झामुमो के राजमहल से प्रत्यासी विजय हांसदा पर हमला बोलते हुए कहा की ये पार्टी या जनता के सांसद नहीं है बल्कि ये कारपोरेट जगत (कंपनी) के सांसद है।
वो सिर्फ एसटी के नाम पर सिर्फ सांसद है उनको यहां के समस्याओं एवं जनहित के मुद्दों को लेकर कोई लेना देना नही है उनके जुबान पर ताला लगा हुआ है क्योंकि उसकी चाबी कंपनियों के हाथ में है ।
राजमहल लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं ऐसे में सीपीआई (एम) के प्रत्यासी गोपीन सोरेन के पक्ष में मतदान करने को लेकर बृंदा करात साहिबगंज पहुंच कर मीडिया से मुखातिब हुई।
वृंदा करात ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से जो भाजपा एवं आरएसएस के द्वारा जो सरकार चल रहा है उस सरकार को हटाना ही हमारी प्राथमिकता है ।
मोदी सरकार देश के सभी संवैधानिक व्यवस्थाओं को ध्वस्त करना चाहती है ऐसे में मोदी हटाओ देश बचाओ ही एकमात्र विकल्प बच गया है ।
वृंदा करात ने कहा कि साहिबगंज के गंगा का पानी गोड्डा स्थित अडानी पावर प्लांट में भेजी जा रही है जबकि इस क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या है लेकिन इस समस्या का निदान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है वही अडानी पावर प्लांट में तैयार बिजली सीधा बांग्लादेश को भेजा जाता है
इस बिजली का लाभ साहिबगंज एवं गोड्डा जिले के लोगों को नहीं मिल रहा है ।ऐसे में सिर्फ एक ही रास्ता बच गया है मोदी हटाओ देश बचाओ।
