Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रेल पुलिस शराब तस्करी पर रोक के लिए हुई सक्रिय

रेल पुलिस शराब तस्करी पर रोक के लिए हुई सक्रिय

रेल पुलिस शराब तस्करी पर रोक के लिए हुई सक्रिय

पटना: लोकसभा चुनाव में होने वाली शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए रेल पुलिस सक्रिय हो गई है. ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी करने वालों पर रेल पुलिस की विशेष नजर है. दिनों के अंदर जीआरपी ने सौ लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त की है.

लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्कर सड़क मार्ग के अलावा ट्रेनों के माध्यम से तस्करी कर रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष चेकिंग अभियान चलाने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है. इस बाबत रेल पुलिस अधीक्षक पटना ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. इसके लिए जीआरपी की विशेष टीम भी बनी है.

रेल एसपी के अनुसार दानापुर में ट्रेन की चेकिंग के दौरान 60 लीटर से अधिक शराब के साथ तस्कर को पकड़ा गया है. वहीं सासाराम स्टेशन पर 19 लीटर और जहानाबाद में 21 लीटर अंग्रेजी शराब लावारिस हालत में बरामद की गई है. इसके पहले भी पटना जंक्शन पर डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के कोच संख्या बी – 3 से शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था.

तस्कर ब्रजेश कुमार ने बताया कि वह शराब हरियाणा से लेकर पटना आ रहा था.

रेल पुलिस की मानें तो उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी हो रही है. शराब तस्कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर शराब की बोतलें पिट्ठू बैग और ट्राली बैग में रखकर ट्रेन में चढ़ाया जाता है. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. टीमों का गठन किया गया है जो लगातार चेकिंग कर रही है. Giridih Crime News : 178 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बोरे में भरकर बाइक से कर रहा था तस्करी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments