Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़कोयला चोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान, कोयला लदी बाइक और साइकिलें जब्त

कोयला चोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान, कोयला लदी बाइक और साइकिलें जब्त

कोयला चोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान, कोयला लदी बाइक और साइकिलें जब्त

कथारा : सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग ने कोयला चोरों पर अंकुश लगाने को लेकर रविवार की अहले सुबह छापामारी अभियान चलाया. यह छापामारी अभियान महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र के आदेशानुसार चलाया गया, जो स्वांग कोलियरी तथा जारंगडीह कोलियरी में की गई. छापामारी में गस्ती दल को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए. इसके उपरांत कोयला लदी पांच मोटरसाइकिल तथा 10 साइकिलों को जब्त किया गया.

गस्ती दल के द्वारा इन्हें मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया. कोयले से भरी करीब 50 बोरियों को फाड़कर स्वांग कोलियरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया. जिसका वजन लगभग 2.5 टन बताया गया. गस्ती में मौजूद जवानों में इबरार हुसैन,नुरुला होदा, प्रदीप महतो,भूसन लाल साहू,भीम राम,कामेश्वर कुमार मौजूद थे.बिहार: मालगाड़ी दो हिस्से में बंटी, देखकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मची अफरातफरी

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments