Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज झारखंड आएंगे, दो चुनावी सभा...

राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज झारखंड आएंगे, दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज झारखंड आएंगे, दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

रांची : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर झारखंड में दिग्गज नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. आज, 7 मई को एकदिवसीय झारखंड दौरे पर राहुल गांधी आ रहे हैं. यहां पहुंचने के बाद वे चाईबासा के टाटा मैदान और बसिया के कोनबीर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. और चाईबासा में सिंहभूम से झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के पक्ष में और बसिया में लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

इसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत अन्य नेता-कार्यकर्ता मौजूद होंगे. वहीं, बसिया की सभा में लोहरदगा के प्रत्याशी सुखदेव भगत के साथ खूंटी के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड में चार चरणों में चुनाव शुरू हो जाएगा. पहले चरण में 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, पलामू और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. देवघर एयरपोर्ट पर उतरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, महागठबंधन नेताओं से मुलाकात के बाद भागलपुर हुए रवाना
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments