साहिबगंज : विख्यात शिक्षा शास्त्री एवं भौतिक विज्ञान के सेवानिवृत प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण 82 वर्ष की उम्र में शोभनपुर भट्टा स्थित अपने निवास पर अपनी अंतिम सांस ली।प्रो डॉ.लक्ष्मी नारायण गोप इंस्पेक्टर आफ कॉलेज बी एन मंडल विश्वविधालय मधेपुरा में पीजी डिपार्टमेंट में भौतिक विज्ञान के एचओडी के रूप में कार्य किए।डॉ.लक्ष्मी नारायण गोप उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देकर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।उन्होंने अपने कर्मो से साहिबगंज जिले का मान सम्मान को बढ़ाया था।उनके इस असामयिक निधन पर कांग्रेस नेता अनिल कुमार यादव,डॉ संजय कुमार,डॉ अजय कुमार, शिवशंकर यादव,जय किशन यादव,बासकी यादव,अयोध्या यादव,अजगैबी यादव,सुनील यादव,जितेंद्र यादव सहित अन्य लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की। और ईश्वर से अपनी श्रीचरणों मे स्थान देकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे प्रार्थना की।प्रो डॉ लक्ष्मी नारायण गोप की अंतिम संस्कार साहिबगंज गंगाटत स्थित मुनिलाल श्मशान में किया गया।
82 वर्ष की उम्र में प्रो लक्ष्मी नारायण ने ली अंतिम सांस
RELATED ARTICLES
