हजारीबाग में पांच माह से पोषाहार की राशि नही मिलने सेविकाओं की बढ़ी परेशानियां
हजारीबाग : महिला एवं बाल विकास विभाग झारखंड सरकार से संचालित आईसीडीएस योजना के अंतर्गत कटकमसांडी व कटकमदाग प्रखंड में 185 आगनवाड़ी केंद्र संचालित है. इन आगनवाड़ी केन्द्रों में तीन से छह वर्ष के नौनिहालों को स्कूली पूर्व की शिक्षा दी जाती है. आगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों को सरकार के द्वारा केंद्र पर नास्ते व गर्म पका भोजन प्रतिदिन दिया जाता है।विभाग इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्र के सेविकाओ को निर्धारित पोषाहार की राशि देती है. इसी राशि से सेविका पोषाहार खरीद कर केंद्र में बच्चों को प्रतिदिन पका भोजन उपलब्ध कराती है.
