Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़पुलिस ने खाते से 1.35 लाख गायब करने वाले आरोपी को गिरफ्तार...

पुलिस ने खाते से 1.35 लाख गायब करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने खाते से 1.35 लाख गायब करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

भागलपुर: बरबीघा के शिक्षक के खाता से लाख 35 हजार रुपए गायब करने वाले Police ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के केवटी थाना के मुसापुर गांव निवासी शिक्षक रतीश कुमार के खाता से 1,35000 की निकासी यूपीआई के माध्यम से कर ली गयी थी. पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि पुराने मोबाइल नंबर से पैसे की निकासी की गई.

मामले में Begusarai के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर रघुनाथपुर निवासी मनोज रजक के पुत्र मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षक का जो मोबाइल नंबर पुराना बंद हुआ था, उस मोबाइल नंबर को पकड़े गए अभियुक्त की मौसी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था.

उनके मोबाइल पर लगातार बैंक का मैसेज जाने से इस बात का पता चल गया कि इससे बैंक खाता जुड़ा है. फिर आरोपी ने उस मोबाइल नंबर से पे फोन बनाकर पैसे की निकासी कर ली.

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट: तेयाय ओपी क्षेत्र के तेयाय गांव के वार्ड संख्या 9 में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला थाने में दर्ज कराया गया है.

तेयाय निवासी विनोद शर्मा की पत्नी शबनम देवी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में पड़ोसी टुनटुन शर्मा, प्रमोद शर्मा सहित लोगों पर घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. मारपीट में पीड़िता के पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

प्राथमिकी के अनुसार आरोपित उनके घर पर आकर कहने लगे कि तुम्हारा घर हमारी जमीन पर बना है. इसे खाली करो. ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि थाने में कांड संख्या 145/2024 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.पुलिस ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्मर्क कांड मामले में मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments