पुलिस ने खाते से 1.35 लाख गायब करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
भागलपुर: बरबीघा के शिक्षक के खाता से लाख 35 हजार रुपए गायब करने वाले Police ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के केवटी थाना के मुसापुर गांव निवासी शिक्षक रतीश कुमार के खाता से 1,35000 की निकासी यूपीआई के माध्यम से कर ली गयी थी. पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि पुराने मोबाइल नंबर से पैसे की निकासी की गई.
मामले में Begusarai के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर रघुनाथपुर निवासी मनोज रजक के पुत्र मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षक का जो मोबाइल नंबर पुराना बंद हुआ था, उस मोबाइल नंबर को पकड़े गए अभियुक्त की मौसी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था.
