Wednesday, October 29, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़पुलिस ने नवविवाहिता की दहेज हत्या मामले में सास-ससुर को गिरफ्तार किया

पुलिस ने नवविवाहिता की दहेज हत्या मामले में सास-ससुर को गिरफ्तार किया

पुलिस ने नवविवाहिता की दहेज हत्या मामले में सास-ससुर को गिरफ्तार किया

गया: एपीएम थाना के बलहा गांव में गैस एजेंसी संचालक अविनाश महथा की नवविवाहिता पत्नी पूजा कुमारी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने ससुर ओम प्रकाश महथा एवं सास रेणु देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उक्त मामले में पुलिस पति अविनाश एवं ननद गुंजा महासेठ की तलाश में जुटी है. दोनों घटना के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं.

मृतका पूजा कुमारी के पिता दिनेश प्रसाद ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी में पच्चीस लाख नकद एवं बीस लाख की चार चक्का गाड़ी, पांच लाख के गहनों के अलावा अन्य सामान भी उपहार में दिए थे. इसके बाद भी पुत्री के ससुराल वाले नाखुश थे और व्यवसाय के लिए पच्चीस लाख और रुपयों की लगातार मांग कर रहे थे.

दहेज की पूर्ति नहीं किए जाने के कारण परिवार वालों ने उसकी हत्या कर दी. बहरहाल दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस काफी एक्टिव है. मुजफ्फरपुर से आयी फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच भी की है. तहकीकात के लिए पुलिस को उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस बाकी बचे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिए कई जगह छापेमारी की है.

पुलिस ने नवविवाहिता की दहेज हत्या मामले में सास-ससुर को गिरफ्तार किया

भूमि विवाद में चार महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल: स्थानीय थाना क्षेत्र के धोबीगामा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुए मारपीट हुई. इसमें चार महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में रणजीत कुमार यादव- 40, रणजीत यादव की पत्नी कल्पना देवी- 35, पुत्र आयुष कुमार-11, अजय कुमार यादव की पत्नी किरण देवी- , पुत्री खुशबू कुमारी- 14 तथा हरि नारायण यादव की पत्नी फूल कुमारी देवी- 60 शामिल है.

सभी को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. इनमें रणजीत कुमार यादव तथा फूल कुमारी देवी को प्रथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. झारखंड क्राईम: कुल्हाड़ी से काट कर तीन लोगों की हत्या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments