Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़पटना: EOU नीट पेपर लीक मामले में आज से पूछताछ करेगी

पटना: EOU नीट पेपर लीक मामले में आज से पूछताछ करेगी

पटना: EOU नीट पेपर लीक मामले में आज से पूछताछ करेगी

पटना: नीट पेपर लीक मामले में आज बिहार ईओयू 9 अभ्यर्थियों से उनके अभिभावकों के साथ 2 दिनों तक पूछताछ करेगी. इसके लिए अलग-अलग अभ्यर्थियों को अलग-अलग दिन बुलाया गया है. आज मंगलवार और कल बुधवार को यह पूछताछ चलेगी, जिसमें ईओयू यह पता लगाएगी कि आखिर परीक्षा माफियाओं के पास इन अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रोल कोड कैसे प्राप्त हुए? Police को परीक्षा माफियाओं के पास से 11 अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रोल कोड मिले थे, जिसमें से दो पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

9 नीट अभ्यर्थियों से पूछताछ करेगी ईओयू: आर्थिक अपराध इकाई ने अब तक जिन 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें चार अभ्यर्थी हैं. पुलिस इन चारों अभ्यर्थियों को दोबारा डिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. आज से पुलिस एनटीए से जानकारी मिलने के बाद समन भेज कर अभ्यर्थियों को अभिभावकों के साथ बुलाया है. समन मूल रूप से अभिभावकों को भेजा गया है और अभ्यर्थियों के साथ आना अनिवार्य है.

शिक्षा मंत्री ने गड़बड़ी की बात स्वीकारी: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी मान लिया है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा है कि इसमें एनटीए के बड़े अधिकारी भी दोषी पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. बच्चे और अभिभावक निश्चित रहें, केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. एनटीए में सुधार की जरूरत है.

छात्रों के साथ अभिभावकों को भी बुलाया: आज देखने वाली बात होगी कि कितने अभ्यर्थी ईओयू के बुलावे पर अभिभावक के साथ पहुंचते हैं. सभी की नजरें इस पर बनी हुई है. ईओयू जानना चाहती है कि परीक्षा माफियाओं के पास इन अभ्यर्थियों के रोल कोड, रोल नंबर जैसी जानकारियां कहां से आ गए? सभी 11 अभ्यर्थी बिहार के विभिन्न जिलों के हैं, जिसमें सात लड़कियां हैं. अनुसंधान के क्रम में ईओयू ने 5 मई की सुबह प्राप्त हुए, प्रश्न पत्र की मूल कॉपी एनटीए से मांगी है. हालांकि एनटीए ने अब तक ईओयू को प्रश्न पत्र की मूल कॉपी नहीं भेजी है, जिससे जांच प्रभावित हो रही है.पटना : गंगा दशहरा के दिन बाढ़ में पलटी नाव, गंगा नदी में लापता हुए 4 लोग

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments