Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़पलामू : नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में...

पलामू : नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में की आगजनी

पलामू : नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में की आगजनी

पलामू : भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जिन वाहनों में आगजनी की गयी है, उसमें एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर शामिल है. यह घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात घटी है. जहां डंडिला से सड़ेया तक सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आग लगा दी.

जलाये गये सभी वाहन हुसैनाबाद के विधायक कमलेश सिंह के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह की बतायी जा रही है. घटना के पीछे 15 लाख इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव का हाथ बताया जा रहा है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की है. बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

लेवी के लिए दिया गया घटना को अंजाम
अभय कंस्ट्रक्शन डंडिला से सड़ेया तक रोड निर्माण कार्य करवा रही है. अभय कंस्ट्रक्शन विधायक कमलेश सिंह के भाई विनय कुमार सिंह की है. अभय कंस्ट्रक्शन ने जब से रोड का निर्माण कार्य शुरू किया था, तब से लेवी के लिए नक्सलियों से धमकी मिल रही थी. हरिहरगंज में टीएसपीसी और डंडिला इलाके में माओवादियों लेवी के लिए धमकी दे रहे थे. विनय कुमार सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. सूचना पर पुलिस ने जगुआर के नेतृत्व में इलाके में अभियान भी शुरू किया था.रांची : कई जिलों में 29 जून को भारी बारिश होने की संभावना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments