पाकुड़: फायरिंग और बमबाजी कर गांव में उपद्रवियों का हमला
पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले के गोपीनाथपुर गांव में मंगलवार को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कृष्टोनगर गांव के सैकड़ों लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया। उपद्रवियों ने फायरिंग और बमबारी भी की। पाकुड़ के सदर थाने की पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग की, लेकिन इसके बाद भी हमलावरों का उत्पात जारी रहा। उन्होंने एक मकान में आग लगा दी। कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। झारखंड और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की पुलिस उपद्रवियों को भगाने में देर तक जुटी रही। पाकुड़ के
SP प्रभात कुमार और एसडीएम प्रवीण केरकेट्टा भी मौके पर पहुंचे। कई थानों की पुलिस तक बुलानी पड़ गई।
jharkhand में पश्चिम बंगाल से आए उपद्रवियों की करतूत दरअसल, बकरीद के दिन सोमवार को गोपीनाथपुर गांव में एक व्यक्ति ने सड़क के किनारे पशु की कुर्बानी दी थी। इसका कई लोगों ने विरोध किया तो दो समुदायों के लोगों के बीच मारपीट हो गई।
पाकुड़: फायरिंग और बमबाजी कर गांव में उपद्रवियों का हमला
पड़ोस के राज्य पश्चिम बंगाल के कृष्टोनगर के ग्रामीण भी विवाद में उलझ गए थे और दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ था। दोनों राज्यों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की थी। इसी विवाद को लेकर मंगलवार को दूसरी बार गोपीनाथपुर गांव पर कई बम फेंके गए और फायरिंग की गई। हमले से घबराए Gopinathpur के ग्रामीण घरों को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उपद्रवियों को काबू करने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद उत्पात नहीं थमा।
काफी देर तक होता रहा बवाल
उस वक्त बातचीत किए जाने पर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि ‘स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश जारी है। पश्चिम बंगाल की police भी उपद्रवियों को खदेड़ने में जुटी है।’ पाकुड़ पुलिस का एक जवान घायल हुआ है। कुछ ग्रामीणों के भी घायल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, इसकी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। एक घर में आग लगाई गई थी, जिसे बुझा दिया गया।2024 Bajaj Pulsar 150 Launched: पल्सर 150 में सालों बाद आया नया अपडेट, बजाज ने बाइक में जोड़े कई शानदार फीचर्स
