निरसा मनोज कुमार सिंह निरसा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निरसा के अग्रसेन भवन में सामाजिक संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच निरसा शाखा , समर्पण एक नेक पहल , राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण, तथा भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । आज के रक्तदान शिविर में लोंगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, नवरंग लाल गोयल ,शिव कुमार दारुक, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रविन्द्र गोयल,एवं सचिव सौरभ अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । डॉक्टरों की टीम में हेल्थ पॉइंट हॉस्पिटल रांची, श्रीनिवास ब्लड सेंटर धनबाद,एवं कुमारधुबी स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल एग्यारकुण्ड की टीम शामिल थी ।
पूर्व विधायक अरुप चटर्जी एवं पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कहा कि रक्तदान शिविर लगाकर समाजिक संस्थाओं ने बहुत अच्छा काम कर रही है । जितनी प्रशंसा की जाय कम है । खून के अभाव में जीवन मृत्यु के बीच जूझ रहे मरीजों के लिये यह शिविर एक वरदान है ।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रविन्द्र गोयल ने कहा कि हमारी संस्था समाज व देश हित मे निस्वार्थ भाव से अग्रगणी भूमिका निभाते रही है । यह कार्य आगे भी जारी रहेगी । इन दिनों धनबाद के अस्पतालों में सभी ग्रुप के ब्लड की काफी कमी हो गई है जिसके चलते थेलेसिमिया ,अप्लास्टिक एनीमिया ,डिलीवरी पेशेंट ,एक्सीडेंट पेशेंट तथा अन्य मरीजों को समय पर ब्लड बैंको से रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके चलते मरीजों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , उसको देखते हुये उक्त सामाजिक संस्क्तथानों के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आहोजन किया है । उन्होंने कहा कि यह शिविर निःशुल्क है ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोंगों के बीच मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने पर्यावरण बचाव अभियान के तहत फलदार पौधे वितरण किया तथा पत्रकारों व डॉक्टर्स टीम को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रविन्द्र गोयल,सौरभ अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,विक्की गोयल,रोहित भलोटिया,निखिल गोयल,बजरंग अग्रवाल,अखिल गोयल,संजय खेरिया,मनोज मंडल,मनजीत सिंह,एवं पाटली विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।
