अब देवघर एयरपोर्ट से दक्षिण भारत के लिए सीधी फ्लाइट, किराया भी कम, जानें शेड्यूल
रांची : देवघरवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें, अब 1 जून 2024 से देवघर एयरपोर्ट से दक्षिण भारत (South India) के लिए सीधी फ्लाइट होगी. इससे सफर करने वालों की यात्रा काफी सुलभ होगी. देवघर से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें चेन्नई से जुड़ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 जून 2024 को पहली व्यावसायिक उड़ान (Commercial flight) दोपहर 12:40 बजे देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर उतरेगी. संयोगवश उस दिन देवघर में भी मतदान होगा. अब कोई भी युवा जो साउथ इंडिया के किसी भी शहर या बेंगलुरू में जॉब करता हो तो वे सभी देवघर आकर वोट दे सकते है.
