Sunday, December 14, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़अब देवघर एयरपोर्ट से दक्षिण भारत के लिए सीधी फ्लाइट, किराया भी...

अब देवघर एयरपोर्ट से दक्षिण भारत के लिए सीधी फ्लाइट, किराया भी कम, जानें शेड्यूल

अब देवघर एयरपोर्ट से दक्षिण भारत के लिए सीधी फ्लाइट, किराया भी कम, जानें शेड्यूल

रांची : देवघरवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें, अब 1 जून 2024 से देवघर एयरपोर्ट से दक्षिण भारत (South India) के लिए सीधी फ्लाइट होगी. इससे सफर करने वालों की यात्रा काफी सुलभ होगी. देवघर से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें चेन्नई से जुड़ गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 जून 2024 को पहली व्यावसायिक उड़ान (Commercial flight) दोपहर 12:40 बजे देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर उतरेगी. संयोगवश उस दिन देवघर में भी मतदान होगा. अब कोई भी युवा जो साउथ इंडिया के किसी भी शहर या बेंगलुरू में जॉब करता हो तो वे सभी देवघर आकर वोट दे सकते है.

इतना होगा किराया
देवघर से बेंगलुरु (Deoghar to Bengaluru) जाने के बाद वहां से साउथ इंडियन एयरलाइंस की कनेक्टिंग फ्लाइट है. विदेश जाने के लिए भी सीधी उड़ानें है. इधर से आप थाईलैंड में मालदीव, बाली, फुकेत, पोर्ट ब्लेयर की तरफ घूमने के लिए जा सकते है. अभी देवघर (Deoghar)से दिल्ली होते हुए विदेश जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट थी.

बेंगलुरु जाने वाले लोग कोलकाता जाते थे और वहां से इस सुविधा का लाभ उठा रहे थे. इंडिगो के सूत्रों के मुताबिक देवघर से बेंगलुरु (Bengaluru) के किराए की बात करें तो मात्र 6,000 रूपए रहेगा. और यह फ्लाइट हप्ते में 3 दिन उड़ान भरेगी.

सप्ताह में 3 दिन बेंगलुरु के लिए उड़ान
देवघर हवाई अड्डे से दिल्ली और कोलकाता के लिए हर दिन सीधी उड़ानें है. अब बेंगलुरु के लिए सप्ताह में 3 दिन सीधी हवाई सेवा मिलने जा रही है. 1 जून से 186 सीटों वाली यह एयरलाइन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी. देवघर अंतर्राज्‍यीय वाहन चोरो के गिरोह का पर्दाफाश,2 को दबोचा,चोरी का बॉलेरो समेत 2चारपाहिया वाहन और 2 मोबाइल जब्त, पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर SDPO ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगी सफलता
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments