निरसा पुलिस ने बालू लोड चार हाइवा को किया जब्त
निरसा/मनोज कुमार सिंह निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के मोराईडीह गांव के समीप निरसा पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लोड चार हाईवा को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है पुलिस की इस छापेमारी से बालू तस्करों के बीच हड़कंप बचा हुआ है.
छापेमारी का नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार दलबल के साथ कर रहे थे. इस संबंध में पूर्वी टुंडी सीओ द्वारा शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया की जा रही है. बताया जाता है कि तीन दिनों लोकसभा चुनाव होने के कारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह चुनाव संपन्न करवाने के लिए कटिबद्ध है
वही बालू तस्कर इसका फायदा उठाकर निरसा, कालूबथान, मैथन व पंचेत नदी घाटों से बालू की तस्करों द्वारा हाईवे व ट्रैक्टरों के माध्यम से तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है इधर निशा पुलिस को सूचना मिली थी कि टुंडी नदी घाट से हाइवा से बालू निरसा के रास्ते तस्करी की जा रही है. इसी आधार पर छापेमारी की गई और पुलिस को हईवा जप्त करने में सफलता मिली.
निरसा पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त टीम ने फ्लैग,पंचायत में संवेदनशीलबूतों का निरीक्षण किया
