Tuesday, December 16, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़नक्सलियों ने ट्रक को किया आग के हवाले, जिंदा जला मजदूर

नक्सलियों ने ट्रक को किया आग के हवाले, जिंदा जला मजदूर

नक्सलियों ने ट्रक को किया आग के हवाले, जिंदा जला मजदूर

रांची। पूरे देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. बीते 25 मई को रांची लोकसभा में वोटिंग का काम संपन्न हुआ. इसी बीच हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते ने सुरक्षा बलों को खुली चुनौती देते हुए, जमकर तांडव मचाया. नक्सलियों ने ऑप्टिकल फाइबर की केबलिंग करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट की और एक कन्टेनर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में कंटेनर के ऊपर सो रहे एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई.

राजधानी रांची के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा देर रात मचाए गए तांडव से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी लेने के साथ ही साथ घटना में संलिप्त अज्ञात नक्सलियों की धर पकड़ के लिए घेराबंदी की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली करम कोचा में भारत संचार निगम लिमिटेड के ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम चल रहा था. यह काम एसआईपीएल कंपनी के द्वारा किया जा रहा था.

इसी बीच मंगलवार की देर रात हथियारों से लैस नक्सलियों का दस्ता कार्य स्थल पर पहुंचता है. वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए कंटेनर को आग के हवाले कर देता है. आग लगने की घटना के दौरान कंटेनर के ऊपर सो रहे संजय भुइया नाम के मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई.

मृतक संजय भुईया की पहचान बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के मदनपुर के निवासी के रूप में की गई है. जबकि, अन्य मजदूरों ने घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई. नक्सलियों के ट्रक को आग लगाने की घटना में कंपनी को लगभग एक करोड़ से ज्यादा रुपए का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने अंजाम दिया गया है.

इस मामले में आशंका व्यक्त की जा रही है कि केवल बेचने वाली कंपनी से रंगदारी वसूलने के लिए, नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, रांची के ग्रामीण एसपी ,खलारी डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एसएसपी ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। Bokaro : नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर की पोस्टरबाजी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments