रिष्ठ झामुमो कार्यकर्ता सागिर खान के आवास पहुचे नलिन सोरेन
जामताड़ा/चंदन सिंह एकंर- दुमका संसदीय क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन जामताड़ा पहुचे। कंबाइंड बिल्डिंग स्थित वरिष्ठ झामुमो कार्यकर्ता सागिर खान के आवास में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक मे मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी देवाशीष मिश्रा, वरिष्ठ झामुमो नेता अशोक मंडल, प्रदीप मंडल उपस्थित थे। प्रत्यासी ने बारी बारी से सभी कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त करते हुए चुनावी टिप्स भी दिए।
गठबंधन की प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने बूथों को कैसे मजबूत किया जाए उस पर विशेष फोकस किया जाए। वही सगीर खान ने कार्यकर्ताओं नेताओं को प्रत्यासी की प्रचंड बहुमत हासिल हो इसकी शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव में हम सभी नलिन सोरेन के साथ है और हम सभी संकल्प लेते है की नलिन सोरेन को सांसद बना के हेमंत सोरेन के हाथो को मजबूत बनाने का काम करेंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी जगह हम घूम रहे है लोगों की समस्या सुन रहे हैं जैसे ही जीतेंगे सभी समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया हमारे स्टार प्रचारक झामुमो के सभी नेता कार्यकर्ता है। इंडिया गठबंधन के तरफ से बहुत जल्द स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। रिष्ठ झामुमो कार्यकर्ता सागिर खान के आवास पहुचे नलिन सोरेन
