Thursday, October 30, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़अगले सत्र से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में एमटेक की पढ़ाई...

अगले सत्र से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में एमटेक की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी

अगले सत्र से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में एमटेक की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी

नालंदा: चंडी इंजीनियिंग कॉलेज नित्य नई-नई उपलब्धि हासिल कर रहा है. College Management की बेहतर व्यवस्था की वजह से यह उपलब्धि हासिल हो रही है. इस कॉलेज में अगले सत्र से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में एमटेक की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी. प्राचार्य भगवान श्रीराम ने बताया कि All India Council for Technical Education (AICTE) की टीम ने 17 2024 को कॉलेज की स्थलीय जांच की थी.

जांच के मानकों पर खरा उतरने पर कॉलेज में 30 सीटों पर कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच के एमटेक पाठ्यक्रम में नामांकन लेने की अनुमति दी गयी है. एमटेक की मान्यता मिलने से बीटेक पास होने वाले छात्रों को काफी सुविधा होगी. साल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के पावर सिस्टम के लि 30 सीटों पर एमटेक की पढ़ाई करायी जा रही है.

छात्रों की पढ़ाई कराने को नों ब्राचों में – पीएचईडी योग्यताधारी शिक्षक तैनात है. वहीं, अन्य ब्रांचों के बीटेक की छात्रों की पढ़ाई कराने के लिए 50 शिक्षक तैनात हैं. प्राचार्य ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की एमटेक की पढ़ाई शुरू कराने के लिए विभाग को ऑनलाइन आवेदन दिया गया है. उम्मीद है इस ब्रांच में भी एमटेक की पढ़ाई शुरू कराने की मान्यता मिल जाएगी.झारखंड सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा

बीटेक की हो रही है पढ़ाई : Artificial Intelligence and Machine Learning, Aeronautical Engineering, Computer Science Engineering, Electrical and Electronics Engineering, Mechanical Engineering and Civil Engineering में 60-60 सीटों पर बीटेक की पढ़ाई करायी जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments