आदित्यपुर में 10 से अधिक ट्रक चालकों से लूटपाट
आदित्यपुर : गुरुवार की देर रात कांड्रा-चौका मार्ग पर लखना सिंह घाटी से गुजर रहे 10 से भी अधिक ट्रक चालकों को जबरन रुकवा कर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर मोबाइल व पैसे घात लगाए बैठे अपराधियों ने लूट लिए हैं. अपराधियों ने ट्रकों के शीशे तोड़ डालें. कई ट्रक चालकों पर तेज धार हथियार से हमला कर जख्मी भी किया है. जान बचाकर कई ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हुए औऱ बाद में सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर चालकों ने अपने मालिकों को घटना की जानकारी दी है.
