Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़चिराग पासवान के चलते रोड शो में पैसे बांटते दिखे विधायक, मामला...

चिराग पासवान के चलते रोड शो में पैसे बांटते दिखे विधायक, मामला दर्ज

चिराग पासवान के चलते रोड शो में पैसे बांटते दिखे विधायक, मामला दर्ज

बिहार: देश में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में है। बिहार की वैशाली लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इससे पहले चिराग पासवान ने एलजेपी (आर) प्रत्याशी वीणा देवी के पक्ष में रोड शो किया था. इस दौरान उनके साथ मौजूद एक विधायक खुलेआम पैसे बांटते नजर आए. इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है.

लोकसभा चुनाव में पैसा और शराब बांटना कानून का उल्लंघन है. इसके बाद भी नेता वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे हैं. इसका ताजा मामला बिहार के वैशाली से आया है, जहां एनडीए के तहत एलजेपी (रामविलास) की उम्मीदवार वीणा देवी चुनाव लड़ रही हैं. एलजेपी (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान ने वैशाली में रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी.

विधायक ने पैसा बांट दिया: रोड शो में चिराग पासवान के साथ प्रत्याशी वीणा देवी और साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह भी थे. विधायक राजू कुमार सिंह चुनाव के दौरान पैसे बांटते नजर आये. वह इसे अपनी जेब से निकालकर किसी को देते नजर आए। विधायक पैसे देते हुए कैमरे में कैद हो गए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विपक्ष को हमला करने का एक और मौका मिल गया.

राजद ने चुनाव आयोग से की शिकायत: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चुनाव आयोग को एक शिकायत पत्र लिखा है, जिसमें पार्टी ने कहा है कि 22 मई को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में चिराग पासवान और वीणा देवी का रोड शो हुआ था. इस रोड शो में विधायक राजू कुमार सिंह द्वारा गाड़ी पर पैसे बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. राजद ने चुनाव आयोग से इस वीडियो की जांच करने और विधायक राजू कुमार सिंह को चुनाव खत्म होने तक जिले से अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया है. मजबूरी का फायदा उठाकर बाइक गिरवी रखने वाला सख्स गिरफ्तार,12 बाइक जब्त,सूदखोरी का मामला दर्ज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments