Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मंत्री आलमगीर आलम ने इस्तीफा लिखा, कभी भी पहुंच सकता है गवर्नर...

मंत्री आलमगीर आलम ने इस्तीफा लिखा, कभी भी पहुंच सकता है गवर्नर के पास

मंत्री आलमगीर आलम ने इस्तीफा लिखा, कभी भी पहुंच सकता है गवर्नर के पास
रांची :
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि मंत्री आलमगीर आलम ने अपना इस्तीफा लिखा है. अपने इस्तीफे को ले के वो कभी भी गवर्नर के पास पहुंच सकते है. बता दें कि बुधवार (15 मई) को झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार किया गया. ईडी ने करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से समन मिलने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बुधवार (15 मई) दूसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे थे. इससे पहले मंगलवार को भी आलमगीर आलम दिन के 10:45 बजे हिनू स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे. बीते दिन ईडी ने उनसे 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. वहीं कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया.

PMLA कोर्ट की मंजूरी पर ईडी आलमगीर से 6 दिनों तक पूछताछ करेगी
टेंडर कमीशन मामले में झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को ईडी 6 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसे लेकर कोर्ट ने ईडी को मंजूरी दे दी है. बता दें, कोर्ट में मंत्री आलमगीर आलम की पेशी के दौरान ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों के रिमांड अवधि की मांग की थी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments