BSNL ऑफिस में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
पटना। राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जीपीओ के पास स्थित बीएसएनएल के कार्यालय में भीषण आग लग गई है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। जानकारी के मुताबिक, बीएसएनएल ऑफिस में स्थित टेलीफोन केंद्र के स्टोर रूम में आग लगी है।
BSNL ऑफिस में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमें स्टोर रूम का ताला तोड़ कर आग बूझाने का काम शुरू कर दिया है। मौके पर बीएसएनएल के वरीय अधिकारी भी पहुंचे हैं। बता दें कि पटना के अलग-अलग इलाकों मे लगातार अगलगी की घटनाएं हो रही हैं। पिछले दिनों पटना के मशहूर पाल होटल में सिलेन्डर फटने से आग लग गई थी, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी जबकि कई लोग झुलस गए थे। बुधवार को 100 साल पुराने पटना म्यूजियम में आग लग गई थी जिसमें म्यूजियम के गैलरी समेत कई संरक्षित सामानों को नुकसान पहुंचा था। मोटर गेरेज मे लगी आग, जलने से बची गाड़ियां
