दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट ।
दारू/दारू प्रखंड में गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया वट सावित्री व्रत पूरे प्रखंड के चिरुवा , बडवार , ईरगा, सुल्तानी दारूडी ,दारू, पेटो,हरली झुमरा गांव में पौराणिक मान्यता के अनुसार सावित्री अपने पति सत्यवान के प्राण को यमराज से वापस ले आईं थीं । इसीलिए इस दिन सुहागिन महिलाएं ये व्रत रखती हैं वट सावित्री सुहागिनों द्वारा वट यानि बरगद की पूजा की जाती है।
इस दौरान इसके नीचे बैठकर पूजन, व्रत कथा आदि सुनने का भी विधान है। पौराणिक कथा के अनुसार वट वृक्ष का पूजन और सावित्री-सत्यवान की कथा का स्मरण करने के कारण ही यह व्रत वट सावित्री के नाम से प्रसिद्ध हुआ। ये व्रत के दौरान की जानी वाली पूजा से लंबी आयु, सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य प्राप्ति के साथ-साथ गृहकलह से भी छुटकारा मिलता है।
