Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रेमन तूफान को लेकर पटना से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट रद्द,...

रेमन तूफान को लेकर पटना से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट रद्द, यात्री परेशान

रेमन तूफान को लेकर पटना से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट रद्द, यात्री परेशान

पटना : पश्चिम बंगाल में टकराने वाले  चक्रवातीय तूफान रेमल  के कारण रविवार को देवघर व कोलकाता की उड़ानें रद कर दी गई हैं। दोपहर 12.13 बजे की इंडिगो की देवघर-पटना फ्लाइट संख्या 6 ई 7944 और शाम सवा सात बजे कोलकाता-पटना फ्लाइट संख्या 6ई 895 को एहतियातन रद्द कर दिया गया।

इन दोनों उड़ानों को पटना आने के बाद वापस वहीं जाना था। फ्लाइट रद्द होने के कारण बहुत से यात्री परेशान रहे। रेमल तूफान की चपेट में पश्चिम बंगाल के हावड़ा, हुगली, मुर्शिदाबाद समेत नौ जिले प्रभावित हैं। तूफान को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

रेमन तूफान को लेकर आंधी-पानी

रेमन तूफान को लेकर पटना से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट रद्द, यात्री परेशान

चक्रवात रेमल के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराने के चलते इसका प्रभाव बिहार में भी पड़ सकता है। बताते चलें कि जिले में दो अप्रैल से ही गर्मी का सितम जारी है। तापमान में वृद्धि व गर्म हवा की वजह से घरों से निकलना मुश्किल हो रहा हैं।

इस बीच बारिश भी राहत देती रही है। लेकिन पिछले तीन दिनों से इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है। गर्मी की वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा है। सड़क से लेकर बाजार तक सन्नाटा दिख रहा है।
रेमल तूफान की वजह से देर शाम इलाके में तेज हवाएं बह रही है। वहीं आसमान बादलों से पट गया है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। झारखंड में एक बार फिर बारिश की संभावना जताई गई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments