पटना : पश्चिम बंगाल में टकराने वाले चक्रवातीय तूफान रेमल के कारण रविवार को देवघर व कोलकाता की उड़ानें रद कर दी गई हैं। दोपहर 12.13 बजे की इंडिगो की देवघर-पटना फ्लाइट संख्या 6 ई 7944 और शाम सवा सात बजे कोलकाता-पटना फ्लाइट संख्या 6ई 895 को एहतियातन रद्द कर दिया गया।
रेमन तूफान को लेकर पटना से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट रद्द, यात्री परेशान
चक्रवात रेमल के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराने के चलते इसका प्रभाव बिहार में भी पड़ सकता है। बताते चलें कि जिले में दो अप्रैल से ही गर्मी का सितम जारी है। तापमान में वृद्धि व गर्म हवा की वजह से घरों से निकलना मुश्किल हो रहा हैं।
