मनीष जायसवाल को मिल रहा है भरपुर समर्थन
दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट दारु- भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने रविवार की शाम को दारु प्रखंड के रचंगा, कंजिया,दिगवार , कवालु,रामदेव खैरिका, गोपलो, हरली, पेटो आदि क्षेत्रों का दौरा किया। भाजपा प्रत्याशी का दौरा के दौरान बड़ी संख्या मे ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी का बेहद ही गरमजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान वोटरो का मिल रहे भरपुर समर्थन से उत्साहित प्रत्याशी ने कहा की पूरे क्षेत्र से जनता का भरपुर सहयोग मिल रहा है। आजादी के बाद काफी वर्षो तक कोंग्रेस पार्टी का शासन रहा जिसकी गलत नीतियों के कारण देश का पुरा विकाश नही हो पाया। भारतीय जनता पार्टी का देश मे 15 वर्षों तक शासन रहा जिसमे देश ने अभूतपूर्वक विकाश किया।
आज पूरे विश्व मे हिन्दुस्तान की साख काफी बढ़ी है और इसे और भी आगे बढ़ाना है। प्रत्याशी ने 20 मई को होने वाले चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे जमकर मतदान करने की।अपील किया।
प्रत्याशी के क्षेत्र दौरा के दौरान मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण राणा सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बलदेव बाबू, रामचंद्र यादव, इंदर पासवान, शंकर यादव, रामा लाल,दिलीप कुमार देवदत् प्रसाद,संजय कुशवाहा, विकाश यादव,राजन सिन्हा, नागेश्वर महतो, संजीत वर्मा,धनपत कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, शत्रुंजय प्रसाद, राजेंद्र राम, दिलीप प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। विगत 5 वर्षो मे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र मे अनपुर्णा देवी को सांसद बनने से अपार छति हुयी है
