Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Madhubani: सदर अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन करने पर चार...

Madhubani: सदर अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन करने पर चार कर्मियों का वेतन रोका

Madhubani: सदर अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन करने पर चार कर्मियों का वेतन रोका

मधुबनी: सदर अस्पताल में बीते को बिजली गुल होने व जनरेटर के खराब होने के दौरान टार्च की रोशनी में एक मरीज का ऑपरेशन करने के मामले में सर्जन सहित कई के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

कार्रवाई किए जाने वालों में सदर अस्पताल के सर्जन डा. सुनील कुमार सिंह, डा. सत्यपाल, (मूर्च्छक ) पवन कुमार, (शल्य कक्ष सहायक) पूनम कुमारी, (जीएनएम) जनार्दन, परिचारी शामिल हैं. इस घटना को लेकर 24 घंटे के अंदर सभी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से आप सभी का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध कर दिया गया है

सिविल सर्जन ने की कार्रवाई असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय से बीते को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि 14 को सदर अस्पताल, सीवान के शल्य कक्ष में किसी व्यक्ति को मोबाइल की रोशनी में स्टीच करते हुए फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.

ज्ञात हो कि इस दिन बिजली आपूर्ति में उतार- चढ़ाव था. बिना पूर्ण तैयारी के आपके द्वारा ऑपरेशन क्यों किया जा रहा था. बिना पूर्ण तैयारी के ऑपरेशन करना कर्तव्य के प्रति उदासीनता का प्रतीक है. आपके इस कृत्य से अस्पताल की छवि धूमिल हुई है.

क्यों न बिना पूर्ण तैयारी के ऑपरेशन करने एवं सोशल मिडिया पर फोटो वायरल करने के आरोप मे आप सभी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग को अनुशंसा भेज दी जाये. आपको निदेशित है कि 24 घंटे के अन्दर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें. तत्काल प्रभाव से आप सभी का वेतन अगले आदेश तक अवरूद्ध किया जाता है.

जेनरेटर आउट सोर्स के 14 के भुगतान पर भी लगाया रोग बीते दिनों सदर अस्पताल में बिजली गुल और जनरेटर के खराब होने पर हुई मरीजों की परेशानी को लेकर ज्ञान भारती शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, पटना (जेनरेटर आउट सोर्स,सीवान) पर भी कार्रवाई की गयी है.

बिजली की सप्लाई निर्बाध रूप से नहीं देने के मामले में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने की बात कहते हुए उक्त तिथि के भुगतान पर रोक लागने का निर्देश दिया गया है. जारी पत्र में कहा गया है कि 14 को सदर अस्पताल में बिजली आपूर्ति में उतार चढ़ाव था. Katihar: जिले में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए होगी नारियल की खेती

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments