Tuesday, December 16, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़स्थानीय पुलिस ने टॉप 42 में शामिल महिला अपराधी को गिरफ्तार किया

स्थानीय पुलिस ने टॉप 42 में शामिल महिला अपराधी को गिरफ्तार किया

स्थानीय पुलिस ने टॉप 42 में शामिल महिला अपराधी को गिरफ्तार किया

गोपालगंज: जिले के टॉप 42 में शामिल 25 हजार रुपए का इनामी महिला अपराधी को गोपालगंज शहर से स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला पैकौली बदो टोला धुसा गांव के विनय कुमार यादव की पुत्री किरण कुमारी है.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोपित महिला ने 6 वर्ष पूर्व अपनी ही दादी बंगुरी देवी को घरेलू विवाद में जिंदा जला दिया था. इलाज के दौरान अस्पताल में मौत से पूर्व बंगुरी देवी ने पुलिस को दिए बयान में अपनी बहू समरजिया देवी, पुत्र विनय यादव, पोता पिंटू यादव व पोती किरण कुमारी को आरोपित किया था. इस संबंध में फुलवरिया थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अन्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

जबकि किरण कुमारी वर्षों से फरार चल रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक जिला तकनीकी शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, तकनीकी शाखा में पदस्थापित दर्पण सुमन, सिपाही रवि शंकर सिंह, साकेत कुमार, दुर्गा कुमार साव, चौकीदार मालती देवी व प्रेम सागर मांझी थे.

अगलगी में दो घर जलकर राख:
स्थानीय थाना क्षेत्र के अमवा घाट गांव में की दोपहर आग लगने से दो आवासीय घर जल कर राख हो गए . आग को देख लोगों में अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में दमकल कर्मी की सूचना दी. विजयीपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. अग्निपीड़ितों में बिगु मियां व मनोज यादव शामिल है. अगलगी में दस हजार रुपए नगद,दस बोरी गेहूं, कपड़ा सहित हजारों की संपत्ति राख हो गई. पुलिस ने महिला अधिवक्ता से 10 लाख रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधी को दबोचा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments