Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़लोकसभा चुनाव के दौरान जांच अभियान में कार से शराब जब्त

लोकसभा चुनाव के दौरान जांच अभियान में कार से शराब जब्त

लोकसभा चुनाव के दौरान जांच अभियान में कार से शराब जब्त

सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी की सीमा से ले शहर समेत पूरे जिले में उत्पाद विभाग की टीम जांच अभियान चला रही है. इस दौरान अवैध शराब को जब्त करने के साथ ही इस धंधे में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा रहा है.

इसी के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी में शराब जब्त करने के साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि मैरवा ढाला पर छापेमारी कर दो ऑटो से 8 पीएम स्पेशल व्हीस्की की 180 एमएल की 647 पीस जब्त की गई. इसमें 6.46 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है.

बंटी-बबली लाइम देशी शराब 200 एमएल की तीन कार्टन में 45 पीस जब्त की गई. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि शराब के धंधे में संलिप्त गिरफ्तार किए गए में सभी पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें नगीना राय, अखिलेश यादव, दीपक व रंजीत कुमार शामिल है. वहीं एक फरार हो गया.

युवती के साथ दुरा मामले में केस दर्ज: थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ दुरा करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने सिसवन थाने में फर्द बयान देकर एफआईआर दर्ज कराई है. महिला हेल्पलाइन के प्रभारी अनिता कुमारी की समक्ष दिए गए बयान में उसने कहा है कि गांव का ही एक युवक 5 को उसके घर आया. उस वक्त घर पर उसके मां और पिताजी नहीं थे. पिताजी खेत में काम करने गए थे और मां समूह से पैसा लेने गई थी. घर में अकेले देख दबाव व भय दिखाकर उसे सिसवन के कठिया बाबा के पास ले गया और झाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुरा किया.

शार्ट सर्किट से लगी आग, हजारों की क्षति: थाने के पागुरकोठी गांव में की दोपहर बिजली की शार्ट सर्किट में उतपन चिंगारी से लगी आग में हजारों रुपये मूल्य के गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया. घटना कि सूचना मिलते ही फायर विग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद फायर विग्रेड के कर्मियों के काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबकि, आग की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन किसानों के हजारों रुपये मूल्य का फसल जलकर खाक हो गया है.

इधर शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है, और स्थानीय ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मी पर ही कार्रवाई की मांग कर रहे थे. रांची में मतदान 25 मई को, रांची ज़िला में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विभिन्न तिथियों को ड्राई डे घोषित

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments